आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर (कोहली)
12 मई। राहुल प्रियंका गांधी ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रेणु बाज़वारिया ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान
केंद्र व् प्रदेश में कोरोना संकट के बीच महँगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है व खाद्य पदार्थो सब्जियों के दामो में एक दम से जबरदस्त
उछाल आया है। वहीं पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। साथ ही घरों या भवनों का निर्माण कार्य महँगा होता जा रहा है और सीमेंट के दामो में भी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में सरकार का महंगाई पर कोई कन्ट्रोल नहीं है। दालों सब्जियों सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम इतने बढ़ चुके हैं की आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे देश प्रदेश की जनता एक तरफ तो कोरोना संक्रमण की मार झेल रही है और दूसरी तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनता की दैनिक वस्तुओं पर अपना नियंत्रण खोती जा रही है । आम जनता का पालन पोषण करना मुशिकल हो गया है और महंगाई के इस दौर में जीना दूभर हो गया है वहीं उन्होंने पट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर इन पर उत्पाद शुल्क वापिस लेने की मांग की उन्होंने कहा कि पिछले साल भाजपा सरकार ने करोड़ो रुपए राहत योजना के कागजी आंकड़े जारी कर जनता को ठगा था , लेकिन जनता को कोई राहत नही मिली थी ।