आवाज ए हिमाचल
10 मई। डीआइजी मध्य जोन मंडी मधुसूदन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा मंडी, कुल्लू, लाहुल, हमीरपुर में बिना मास्क के 668 चालान कर 4 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। तीन दुकानों के समय पर बंद न होने पर चालान किए गए। ड्रोन व सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों की ओर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। पिछली बार कम था, लेकिन इस बार सतर्कता बढ़ाई गई है। तीन दिनों में 3437 लोग बिलासपुर बॉर्डर से आए और गए।
बिलासपुर, कुल्लू व मंडी में 4 रिजर्व फोर्स अतिरिक्त लगाई गई हैं। प्रदेश के चार जिलों में जीरो टोलरेंस शुरू होगा। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और लाहुल स्पीति में अब गांव में पुलिस ज़्यादा सख्ती करेगी।पुलिस ने सभी जिलों में शादी वाले घर के स्वजनों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही रसोइये और टेंट हाउस संचालकों को भी 20 लोगों के हिसाब से खाना बनाने और कुर्सियां आदि देने को कहा है। जांच के दौरान लापरवाही देखी गई तो इन पर भी मामला दर्ज होगा।