आवाज़ ए हिमाचल
09 मई।नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ज़िला कांगड़ा के प्रधान राजिंद्र मन्हास ने सरकार से आग्रह किया है कि कोविड ड्यूटी में लगाए गए 18 से 44 साल के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाए तथा वैक्सीनशन के बाद ही ड्यूटी पर भेजे। जिला प्रधान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार कर्मचारियों के फोन आ रहे हैं कि इस मांग को सरकार के सामने रखा जाए,क्योंकि पिछले 10 दिनों में 15 कर्मचारियों की कोरोना से मौत हुई है,जिसमें अधिकतर 45 साल से कम आयु के कर्मचारी हैं।
ऐसे में कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से 2009 को जारी केंद्र की अधिसूचना को तुरंत लागू करने की मांग भी उठाई है।उन्होंने कहा कि समय की नाजुकता को देखते हुए सरकार को इस पर अमल करना चाहिए,तांकि अधिसूचना के तहत सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत पर उनके परिवार को परिवारिक पेंशन का प्रावधान मिल सके।जिला प्रधान ने कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार के हर आदेश का पालन बड़ी मुस्तेदी से कर रहे हैं और वैक्सीन , कोविड एंट्री से लेकर कोविड मरीजों की मॉनिटरिंग जैसे कई कार्य कर रहे हैं,जिसमें उनके संक्रमित होने का खतरा बना रहता है, ऐसे में सरकार का भी फर्ज बनता है कि अपने कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु जरूरी कदम उठाएं।