आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
08 मई। कोविड महामारी का यह दौर मानवता के लिए जहां बहुत बड़ा संकट लेकर आया है। वहीं इन्सानियत दिखाने का यही एक ऐसा मौका मिला है जहां पर अपने होने का दम भरने वाले बात करने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में मानवीय मूल्यों को एक बार फिर से जागृत करने की जरूरत है। यह बात युवा समाजसेवी बलदेव शर्मा ने मीडिया से सांझा करते कही। उन्होंने बताया कि इस समय कोविड से ग्रसित लोगों की सेवा करना ही मानवता का वास्तविक धर्म है। उन्होने कहा कि हालांकि वे इतने निमित नहीं है लेकिन फिर भी पूरे जिला में यदि किसी ऐसे परिवार को उनकी जरूरत पड़ती है जिनके पास भोजन, राशन या दवाई लाने का सामथ्र्य नहीं है या कोई सुविधा नहीं है तो वह निसंकोच उनसे 98163-01776 नंबर पर संपर्क कर सकता है।
युवा समाजसेवी बलदेव शर्मा ने कहा कि पूरे हिमाचल के साथ-साथ बिलासपुर जिला में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याषित वृद्धि हो रही है। ऐसे में आइसोलेट हुए लोगों तथा उनके परिवार के सदस्यों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए खाका तैयार किया गया। जिसके तहत हर पंचायत में युवाओ की टीम तैयार की जा रही है जो उस परिवार को हर जरूरत की वस्तु पंहुचाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार सक्षम नहीं है तो उनकी निशुल्क मदद की जाएगी। बलदेव शर्मा ने जिला भर की तमाम समाज सेवी एवं धार्मिक संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि वे अपने स्तर पर अपने इलाके में इस प्रकार की मुहिम का संचालन करें यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत पेश आती है तो वे बेझिझक उनसे संपर्क करें। गौर हो कि गत वर्ष भी लाॅकडाउन के समय बलदेव शर्मा ने बाहरी राज्यों के कार्य कर रहे श्रमिकों व स्थानीय जरूरतमंदों को घर द्वार जाकर राशन व जरूरतमंद चीजों को मुहैया करवाया था। उन्होने बताया कि बैरी से वरुण गौतम, बिलासपुर से विजय कुमार, बरमाणा से रंजीत कुमार, कोल डैम से कश्मीर ठाकुर, धार टटोह से कुलदीप कुमार व घाघस से हंस राज ठाकुर व्यवस्था संभालेंगे।