आवाज़ ए हिमाचल
08 मई। ज्वालामुखी के पास अधवानी पंचायत के वार्ड चार में घर में आइसोलेट एक कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को शौचालय में गिरने से मौत हो गई। महिला के संक्रमित होने से उसे स्वजनों ने हाथ नहीं लगाया और कॉल करने पर एंबुलेंस भी तीन घंटे तक नहीं पहुंची। स्वजनों ने अधवानी पंचायत की प्रधान अनिता कुमारी को सूचना दी।
मौके पर पहुंची प्रधान ने तुरंत 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंची। प्रधान व ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि कोरोना काल में अगर किसी की मौत हो रही है तो एंबुलेंस या अन्य वाहन भी नहीं आ रहा है।प्रधान ने ज्वालामुखी अस्पताल में फोन कर मामले से अवगत करवाया। इसके बाद डाक्टर टीम मौके पर पहुंची और महिला को मृत घोषित कर दिया और पीपीई किट मुहैया करवाई। प्रधान व अन्य लोगों ने प्रोटोकाल के तहत महिला का अंतिम संस्कार किया।