हिमाचल में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे,कोरोना के आए 4232 नए मामले:60 की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

07 मई।हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 60 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि 4232 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 21, सिरमौर नौ, सोलन छह, मंडी नौ, शिमला पांच, बिलासपुर चार,  ऊना और हमीरपुर में तीन-तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में रिकॉर्ड कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 1605, मंडी 560, सोलन 490, शिमला 314, हमीरपुर 289, चंबा 267, सिरमौर 285, बिलासपुर 242,  ऊना 119,  कुल्लू 45 और लाहौल-स्पीति में 16 नए मामले आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 122906 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 91573 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 29513 हो गए हैं और 1780 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2250, चंबा 1383, हमीरपुर 2120, कांगड़ा 8237, किन्नौर 332, कुल्लू 737, लाहौल-स्पीति 382, मंडी 3054, शिमला 2787, सिरमौर 2923, सोलन 3709 और ऊना जिले में 1599 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 2363 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15459 लोगों के सैंपल लिए गए।

विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की ग्राम पंचायत उहल के गांव परनाली में एक युवक (28) की शादी से करीब पौने दो माह पहले कोरोना से मौत हो गई। युवक की 22 जून को शादी तय थी। गत दिवस टेस्ट करवाने पर उसकी माता कोरोना संक्रमित पाई गई, जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल हमीरपुर भर्ती किया गया है। प्राथमिक संपर्क के चलते बेटे का भी टेस्ट किया तो वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पिता ने कमरे में देखा कि वह बेसुध पड़ा था। जांच में पता चला कि उसकी मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *