आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,चंबा
07 मई।चंबा की कियाणी खड्ड में अचानक बढ़ा जलस्तर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए शव को चिता समेत बहा कर ले गया।अहम यह है कि अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों ने भागकर जान बचाई।जानकारी के मुताबिक कियाणी खड्ड़ के किनारे शुक्रवार को ग्रामीण साथ लगते एक गांव के व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। दोपहर बाद हुई बारिश के बाद कियाणी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। अंतिम संस्कार के लिए रखे शव को मुखाग्नि देने के बाद जैसे ही लोग इकट्ठा हुए, वैसे ही अन्य ग्रामीणों ने सीटियां बजाना और चिल्लाना शुरू कर दिया। सीटियां सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल लोग सतर्क हो गए।
उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच, अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा शव पानी के प्रवाह के साथ बह गया। इसके बाद जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने शव की तलाश शुरू कर दी। कियाणी के उपप्रधान सुरजीत जंदरोटिया ने कहा कि कियाणी खड्ड में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया शव पानी के बढ़े जलस्तर में बह गया। ग्रामीण शव की तलाश में जुटे हैं। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि खड्ड में जलस्तर बढ़ने से शव बहने की सूचना मिली है। शव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।