आवाज ए हिमाचल
सुरिन्द्र कुमार, कुठेड़
28 अप्रैल। ज्वाली उमण्डल के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । वुधवार को डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल की देखरेख में दोपहर तक लगभग 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है । कोरोना वेक्सिनेशन को सफल बनाने के लिए कामना देवी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, लैब टेक्निशन, आशा वर्कर तथा सीएचसी कुठेड़ का स्टाफ पूरी लग्न और मेहनत से काम कर रहा है । इस अवसर पर बीडीसी सदस्य सुरिन्द्र कुमार ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सभी से मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया ताकि कोरोना को रोका जा सके