हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ आक्सीजन की मांग भी बढ़ी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

27 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही आक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है। करीब दस दिन पूर्व प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए एक मीट्रिक टन से भी कम ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही थी। अब आक्सीजन की मांग पांच मीट्रिक टन हो गई है। आक्सीजन की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में वर्तमान में सरकारी क्षेत्रों में करीब 14 मीट्रिक टन आक्सीजन पैदा हो रही है। प्रदेश में वर्तमान में आईजीएमसी में एयर इंडिया के साथ हुए एमओयू के तहत निजी कंपनी आक्सीजन प्लांट चला रही है। इसके अलावा टांडा मेडिकल कालेज में भी अपना प्लांट है।

प्रदेश में पीएम केयर के तहत एक-एक करोड़ की लागत से डीडीय रिपन और धर्मशाला में आक्सीजन प्लांट ने आक्सीजन  पैदा करनी शुरु कर दी है। रिपन व धर्मशाला में लगाए गए प्लांट की 300 एलपीएम यानी लीटर पर मिनट आक्सीजन तैयार करने की क्षमता है। सेंट्रल गैस पाइप लाइन एक्टीवेट और 24 घंटे एयर से ऑक्सीजन बनती है।सामान्य हवा में 21 फीसद ऑक्सीजन होती है और प्लांट से 90 प्रतिशत आक्सीजन कंसट्रेशन तैयार की जाती है। इसके अलावा प्राइवेट एजेंसी बद्दी में 2000 मीट्रिक टन लिक्विड आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन तैयार कर रही है। ये आक्सीजन महंगी पड़ती है।

पांच मेडिकल कालेजों में लग रहे हैं नए आक्सीजन प्लांट

पीएम केयर के तहत हिमाचल के लिएएक-एक करोड़ के पहले सात आक्सीजन प्लांट मंजूरी किए गए थे। इनमें से दो डीडीयू व धर्मशाला के आक्सीजन प्लांट शुरु हो गए हैं। जबकि पांच आक्सीजन प्लांट मेडिकल कालेज, नाहन में 400 लीटर प्रति मिनट, चंबा में 400 लीटर प्रति मिनट, हमीरपुर 300, टांडा 900 लीटर प्रति मिनट और नैर चौकी मंडी 900 लीटा प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांटों के कार्य को जल्द पूरा किया जाना है।

हिमाचल ने दिया 19 प्लांट का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा देश के जिला अस्पतालों के लिए पीएम केयर फंड से 551 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी देने के बाद हिमाचल सरकार ने 19 कोविड जिला अस्पतालों में प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

पांच प्लांट का कार्य जल्द शुरू होगा

स्टेट नोडल आफिसर व उप निदेशक आक्सीजन जितेंद्र चौहान का कहना है प्रदेश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पहले की अपेक्षा आक्सीजन की मांग बढ़ गई है। पीएम केयर के तहत डीडीयू और धर्मशाला के ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य शुरु कर दिया है। पीएम केयर के तहत अन्य पांच आक्सीजन प्लांटों के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *