आवाज ए हिमाचल
26 अप्रैल। इस साल के ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कारों में फ़िल्म नोमैडलैंड ने तीन बड़े पुरस्कार जीते हैं। इसे बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार मिले नोमैडलैंड के लिए महिला फ़िल्म निर्देशक क्लोइ चाओ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। ऑस्कर पुरस्कारों के 93 सालों के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाली वो दूसरी महिला हैं।नोमैडलैंड के लिए अभिनेत्री फ़्रांसिस मैक्डॉरमैंड को बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया।
प्रख्यात अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है। वो ये पुरस्कार हासिल करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ अभिनेता हैं। 83 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता को फ़िल्म ‘द फ़ादर’ के लिए ये पुरस्कार मिला।विश्व में बढ़ रही कोरोना महामारी के बीच दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोह ऑस्कर्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में दो जगहों पर – डॉल्बी थिएटर और यूनियन स्टेशन – में आयोजित किया गया ।