गुजरात में मुख्‍यमंत्री रुपाणी ने किया लॉकडाउन से इंकार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

21 अप्रैल। गुजरात में कोरोना संक्रमण भले तेजी से फैल रहा हो लेकिन मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने दो टूक कहा है कि हाल प्रदेश में लॉकडाउन  नहीं लगेगा। रिलायंस समूह गुजरात को 400 टन ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध करा रहा है साथ ही सरकार भी राज्‍य में ऑक्‍सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्‍शन, एम्‍बुलेंस तथा पर्याप्‍त बेड की व्‍यवस्‍थाएं कर रही है।

कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी

मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने दाहोद में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक कर कोरोना की ताजा स्थिति का जायजा लिया तथा राज्‍य में लॉकडाउन की किसी भी तरह की संभावनाओं को नकार दिया। रुपाणी ने कहा जब जरुरत होगी तब लॉकडाउन किया जाएगा हाल कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी करके हालात पर काबू पाया जा सकता है। सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में 82 पेज का शपथपत्र पेश कर गत दिनों कोरोना पर अंकुश पाने के लिए किये गये उपायों की जानकारी अदालत को दी।

400 टन ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध कराने की मांग

सरकार 150 एम्‍बुलेंस खरीदेगी ताकि मरीजों को उसके लिए इंतजार नहीं करना पड़े। गुजरात कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावडा ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को अपने जामनगर प्‍लांट से गुजरात को फ्री 400 टन ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध कराने की मांग की है। इसके जवाब में रिलायंस समूह के अध्‍यक्ष [कॉरपोरेट] धनराज नथवाणी ने कहा कि रिलायंस हर रोज 400 टन ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध करा रहा है। रिलायंस जामनगर प्‍लांट से प्रतिदिन 400 टन ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की जा रही है, यह गुजरात के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। आपका पत्र राज्‍य के   एक राजनीतिक नेता के रूप में जागरुकता की कमी को दर्शाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *