आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,मंडी
19 अप्रैल।मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर औट टनल में मनाली से धर्मशाला जा रही एक निजी बस और ट्राले में टक्कर होने से 16 लोग घायल हो गए हैं। इसमें पांच गंभीर घायलों में से तीन को जिला कुल्लू और दो को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। 11 को सिविल अस्पताल नगवाईं में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पेश आया। हादसे के बाद यातायात भी बाधित हुआ। सूचना मिलने पर औट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाईं पहुंचाया। डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने घटना की पुष्टि की है।
* हादसे में घायल हुए लोग
गोविंद सिंह (60) गांव लोहारड़ा बालू औट, ललिता देवी (32) पत्नी हेम सिंह निवासी कुफरी पधर, केशव राम (65) गांव दोहरी नाल बालू औट मंडी, राम लाल (33) पुत्र छिपु राम गांव सनवाल बैजनाथ, अमर चंद (55) गांव उखल धार औट, तारा चंद (45) गांव उहड़ी बालू औट, सुदामा (48) गांव नगवाईं, चेरिंग (36) पुत्र पेमा गांव शांग मनाली, सुनीता (41) पत्नी हरि सिंह गांव बजौरा, मीनू (48) पत्नी संतराम गांव शुरड भुंतर, नीतू (33) पत्नी भूप सिंह गांव सैन मोहल्ला सदर मंडी, राज कुमार (44) पुत्र हल्फू राम गांव टकोली पनारसा, अनिता देवी (40) पत्नी चिरंजी लाल गांव देवखान कोट औट, किशोरी लाल (26) पुत्र माघू राम गांव कशल पंजाई, राजेंद्र सिंह (45) गांव नरौश भुंतर, अंकित डडवाल (22) पुत्र नरेंद्र पाल गांव नरौश भुंतर घायल हुए हैं।