आवाज ए हिमाचल
19 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने जिला ऊना में होने वाली तमाम बैठके निरस्त कर दी है। ज़िला ऊना अध्यक्ष राघब ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये फैंसला लिया है।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राघव ठाकुर ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर, मनीष बैंस ,प्रदीप और शमशेर से एक आपातकाल बैठक बुलाई और उसमे सदस्यों के साथ चर्चा की। इसमे गगरेट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश में इस समय कोविड अपने विकराल रूप में है और संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
ऐसे में किसी भी तरह की बैठक करना खुद की और लोगों की जान को खतरे में डालने जैसा है इसलिए यूथ कांग्रेस बजाए राजनीतिक मुद्दों के फिलहाल जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते किसी भी तरह की राजनीतिक बैठकें नहीं करेगी यदि बैठक करनी भी होगी तो ऑनलाइन बैठक की जाएगी।इसके साथ ही क्षेत्र में जहां जहां यूथ कांग्रेस की जरूरत समाज को रहेगी वहां पर यूथ कांग्रेस सबसे आगे होकर जन कल्याण में अपना साथ देगी। कोविड महामारी से निपटने के लिए समाज के हर वर्ग के लिए यूथ कांग्रेस अपनी तरफ से सहायता प्रदान करेगी। यूथ कांग्रेस के सदस्यों से अमन ठाकुर के इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और अध्यक्ष राघब ठाकुर ने इस पर सबकी सहमति से पास कर दिया ।