आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
17 अप्रैल।सरकार विकास कार्यों को लेकर बहुत बड़े बड़े दावे करती है लेकिन कई बार यह दावे हवा हवाई ही नजर आते है या फिर यूं कहें कि उनको धरातल पर सही ढंग से अमलीजामा नहीं पहनाया जाता।ऐसी ही सरकार की एक योजना थी हिम ऊर्जा के तहत सोलर लाइट की जिसमें सरकार में प्रयास किया कि हर शहर और गांव को सफेद रोशनी से सरोबार करे ताकि राहगीरों को अपने गली मोहल्लों में अंधेरे में भी कभी आवाजाही के लिए दिक्कत का सामना न करना पड़े लेकिन आज यह योजना उस तरह से सफल नही हो पाई जिस तरह की सोच लेकर सरकार ने इसे उतारा था।हिम ऊर्जा के तहत चलाई जा रही इस योजना में उपभोक्ताओं को दो-दो साल तक सोलर लाइट के लिए अप्लाई करने के बाद भी सोलर लाइट नहीं लग पा रही है।पंचायतों में जाकर देखा जाए तो लंबे समय से इन सोलर लाइट के लिए लाए गए खम्बे धूल फांक रहे है लेकिन इन्हें इंस्टॉल नही किया जा रहा।वही अगर कहीं सोलर लाइट लगी है तो उनमें से कई लाइट बन्द है जो ठीक नहीं हो पाई।इसे लेकर उपभोक्ता कहीं उपायुक्त कार्यालय तो कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवा चुके है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नही निकल पाया।उपभोक्ताओं की माने तो सरकार को जब भी इस तरह की योजनाओं को लांच किया जाए तो उसे पूरी तरह धरातल पर उतारा जाए जिससे उपभोक्ताओं को मानसिक उत्पीड़न की बजाए उन योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी नूरपुर रोहित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास भी इस सम्बंध में के कई शिकायतें मिली है और यह समस्या लगभग हर पंचायत से है।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वो जिला प्रशासन को भी पत्राचार के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवा रहे है।उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी उस सम्बन्ध में शिकायत है तो वो उनके कार्यालय में आकर उनसे संपर्क करे ताकि वो आगामी कार्रवाई अमल में ला सके।