आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
16 अप्रैल।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लंज की तीन पंचायतों के लोगों ने अपनी अस्पताल भवन निर्माण सहित मांगों को लेकर संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है।शुक्रवार को लंज खास,अप्पर लंज व डड़ोली पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों व प्रमुख लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया।इस दौरान महिलाओं ने धरना स्थल पर भजन कीर्तन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया।इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भी भेजा।
लोगों का कहना है कि करीब आठ साल पहले कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लंज में जनसभा के दौरान यहां डिग्री कालेज खुलवाने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने का एलान किया था,जिसमें लंज कालेज सुचारू रूप से चल रहा है तथा 2016 को पूर्व सरकार के कार्यकाल दौरान ही अस्पताल का दर्जा बढ़ाने बाबत अधिसूचना भी जारी हो गई थी,लेकिन इस अस्पताल को आज तक अपना भवन नहीं मिल पाया है।यह अस्पताल आज भी डिस्पेंसरी के भवन में चल रहा है।लोगों का कहना है कि अस्पताल में सिर्फ दो डॉक्टर,एक फार्मासिस्ट व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही तैनात है,शेष सभी पद रिक्त चल रहे है।
उनका कहना है कि अभी तक अस्पताल के नाम जमीन भी नहीं हो पाई है तथा बाजार में अस्पताल के नाम जो जमीन उसकी उचित देख रेख न होने के चलते लोग अवैध कब्जे कर रहे है।अस्पताल में न तो रात्रि सेवा उपलब्ध है और न ही 108 एम्बुलेंस की सुविधा है,जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर टांडा या धर्मशाला जाना पड़ता है।लोगों का कहना है कि लंज कालेज में गणित व म्यूजिक के प्रवक्ता नहीं है,जबकि राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता का पद पिछले तीन सालों से रिक्त चल रहा है।लोगों ने सरकार से लंज कालेज में मेडिकल,नॉन मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने,लंज में आईटीआई खोलने व 33 केवी सबस्टेशन व बिजली विभाग का उपमंडल कार्यालय खुलवाने की मांग भी की है।लोगों ने साफ किया है कि यदि उनकी यह मांगे पूरी नही हुई तो वे 15 दिन बाद अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
यह धरना चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में दिया गया जिसमें ग्राम सुधार सभा के प्रधान सुखदेव मेहरा, ग्राम सुधार सभा डडोली के प्रधान व पूर्व सैनिक लीग लंज के प्रधान केप्टन कपूर सिंह,युवा मंडल अप्पर के प्रधान गुगलू धीमान, व्यापार मंडल के प्रधान नसीव सिंह राणा,दशहरा व राम लीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी,महिला मंडल प्रधान लंज सुलोचना देवी,महिला मंडल अप्पर लंज के सदस्य,महिला मंडल नाग मंदिर की प्रधान सोमा देवी, इस मौके पर लंज खास के पंचायत प्रधान आशा देवी,अपर लंज प्रधान रेखा देवी,वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह उप प्रधान लंज खास हंसराज विशेष रूप से उपस्थित रहे,वहीं जनम सिंह गुलेरिया ने कहा चंगर के साथ हमेशा भेदभाव किया गया है,जहां सभी दफ्तर एक जगह होने चाहिए थे,अलग-अलग जगह स्थापित किए गए है, जिसकी बजह से लोगों को एक काम करवाने के लिए तीन से चार दिन लग जाते है।