आवाज़ ए हिमाचल
15 अप्रैल। देश में कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैक्सिनेशन का काम जोरों से जारी है। इसी बीच देश में कोरोना वैक्सीन चोरी का पहला मामला सामना आया है राजस्थान की राजधानी जयपुर में। बेहद सुरक्षा में रखे जाने वाली कोरोना वैक्सीन की चोरी का सनसनीखेज मामला सामना आने के बाद हड़कंप मच गया है। जयपुर के कावंटिया अस्पताल से कोवैक्सीन की 320 डोज चोर ले उड़े हैं। मामला सामने आने के बाद अस्पताल अधीक्षक डाक्टर हर्षवर्धन ने शास्त्री नगर थाने में वैक्सीन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को कोवैक्सीन की डोजेज हर सेंटर को मिली थीं। उसी दिन कावंटिया अस्पताल में शाम को स्टॉक चेक किया गया, तो 320 डोज कम मिलीं। दो दिन तक अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच की और उसके बाद बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अस्पताल प्रशासन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। शंका यह है कि कहीं वैक्सीन अवैध रूप से लगाने वाला रैकेट तो सक्रिय नहीं हो गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।