आवाज़ ए हिमाचल
15 अप्रैल। प्रदेश के साढ़े 12 लाख एपीएल कार्डधारकों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मई माह से सरकारी डिपुओं में इन्हें 14 किलो आटा दिया जाएगा। इससे पहले 11 किलो आटा एपीएल कार्ड पर सरकार मुहैया करवा रही थी। अब सरकार ने राहत देने का प्रयास उपभोक्ताओं को किया है। बता दें कि इससे पहले एपीएल राशनकार्ड धारकों के राशन में कटौती की जाती थी। इस साल कोविड के बावजूद आटे में तीन किलो बढ़ोतरी कर नवरात्र के बीच तोहफा मिला है। हालांकि आटे का रेट नौ रुपए 50 पैसे ही रहेगा। इनके दामों में सरकार ने किसी भी तरह की बढ़ोतरी व कटौती नहीं की है। डिपुओं में अभी एपीएल कार्ड धारकों को तीन दालें, दो तेल, चीनी, नमक दिया जाता है। फिलहाल सरकार के आदेशों पर राज्य खाद्य आपूर्ती निगम ने 5000 डिपोधारकों को आदेश जारी कर अगले माह से सस्ता आटा देने के आदेश दे दिए हैं।
एक कार्ड पर 14 किलो आटा देना सभी डिपो संचालको को अनिवार्य होगा। आटे का एक्स्ट्रा कोटा विभाग ने डिपुओं में पहुंचाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि एक तरफ सरकार ने एपीएल राशनकार्ड धारको तीन किलो ज्यादा आटा देने का फैसला लिया है, वहीं दूसरी तरफ कोविड के मामलों को देखते हुए आयकर दाताओं को झटका भी दिया गया है। इस साल भी आयकर दाताओं को महंगा राशन ही मिलेगा। अहम यह है कि राज्य में खाद्य वस्तुओं में लगातार दाम बढ़ गए हैं। अहम यह है कि नवरात्र के बीच राज्य में खाद्य वस्तुओं के रेट ने आसमां छू लिया है। डिपुओं में मिलने वाले राशन में हर माह दामों में बढ़ोतरी होती रहती है। लंबे समय के बाद सरकार ने यहां पर बड़ी राहत एपीएल को देने का प्रयास किया है।