आवाज ए हिमाचल
14 अप्रैल: शाहपुर ब्लाक कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उन्हें याद किया । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने बाबा साहेब अंबेडकर को एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक बताया व उपस्तिथ पार्टी वर्करों सहित उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढने का प्रण लिया ।

केवल सिंह पठानिया ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री के रूप में अम्बेडकर के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा ।

