आवाज़ ए हिमाचल
13 अप्रैल। मलकाना में आग लगने से 40 कनाल भूमि पर में खड़ी फसल जलकर स्वाह हो गई। अगर ग्रामीण व किसान मिलकर आग बुझाने के लिए प्रयास नहीं करते तो सैकड़ों कनाल भूमि में खड़ी गेहूं की फसल राख हो सकती थी। आग लगने का मामला बाद दोपहर मलकाना में सामने आया है। यहां रंजीत सिंह, प्रेम सिंह और मंगल सिंह निवासी मलकाना की करीब 40 कनाल तैयार गेहूं की फसल जल गई।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पंचायत प्रधान मलकाना नरिंदर कौर ने बताया उन्हें गेहूं को आग लगने की जैसे ही सूचना मिली तो उसी समय उन्होंने फोन के माध्यम से फायर बिग्रेड को सूचित किया।