आवाज़ ए हिमाचल
09 अप्रैल। बटवाल फाउंडेशन खनियारा की और से बटवाल दिवस 13 अप्रैल 2021 को मनाया जाना प्रस्तावित है। फाउंडेशन के उप प्रधान अनिल कुमार खरोटिया कोविड संक्रमित हैं और टांडा अस्पताल में उपचाराधीन है। उनके परिवार में उनके दो बेटे व आइटी सैल प्रभारी भी कोरोना संक्रमित आए हैं।इसके अलावा बीते रोज अनिल खरोटिया की माता का टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीमारी व कोविड-19 के कारण देहांत हो गया है।
दो वरिष्ठ आइटी सेल प्रभारी है उनकी भी मृतक दादी लगती हैं। यह जानकारी महासचिव राजेश कुमार गोरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना को मद्देनजर रखते हुए फाउंडेशन कौर कमेटी ने बटवाल दिवस समारोह को इस माह के अंतिम सप्ताह व अगले माह तक के लिए स्थगित कर दिया है।समारोह की आगामी तिथि जल्द शेयर की जाएगी। बटवाल फाउंडेशन अनिल खरोटिया व उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से करता है।