आवाज़ ए हिमाचल
07 अप्रैल। नगर निगम धर्मशाला में दो बजे तक सबसे ज्यादा वार्ड चार कश्मीर हाउस में 56.95 मत डले हैं। जबकि सबसे कम मत भागसू नाग में 30.21 प्रतिशत पड़े हैं। वार्ड एक फरसेटगंज में 49.66, भागसू नाग 30.21, मैक्लोडगंज 44.87, वार्ड चार कश्मीर हाउस 56.95, वार्ड पांच खजांची मोहल्ला 36.24, कोतवाली बाजार 39.11, सचिवालय 42.64, खेल परिसर 46.93, सकोह 54.68, शामनगर 41.30, रामनगर 50.73, बड़ोल 46.44, दाड़ी 44.72, कंड 45.65, खनियारा 45.39, सिद्धपुर 39.20, सिद्धबाड़ी 39.99 मतदान हुआ।
पालमपुर में विंद्रावन में सर्वाधिक 69.59 प्रतिशत मतदान
पालमपुर नगर निगम चुनाव में दो बजे तक सर्वाधिक 69.59 प्रतिशत मतदान विंद्रावन वार्ड में हुआ। लोहना 48.67, पालमपुर उपरला 44.60, पालमपुर खास 40, आइमा 48.39, शूग्घर 46.11, घुग्घर खिलडू 55.33, विंद्रावन 69.59, खलेट 65.61, चौकी 55.99, मारंडा 60.19, राजपुर 51.68, घुग्घर टांडा, 52.74, टांडा 58.18, बनूरी 62.45, होल्टा 58.03 फीसद मतदान हुआ है।
12 बजे तक धर्मशाला के कश्मीर हाउस में 37 फीसद मतदान
नगर निगम धर्मशाला में 12 बजे तक सर्वाधिक मतदान कश्मीर हाउस वार्ड चार में 37.66 फीसदी हुआ है। फरसेटगंज 30.21, भागसूनाग, 27.39, मैक्लोडगंज 27.92, खजांची मोहल्ला वार्ड पांच 21.39, कोतवाली 22.09, सचिवालय वार्ड 20.93, खेल परिसर 28.77, सकोह 34.08, शामनगर 22.61, रामनगर 30.44, बड़ोल, 29.05, दाड़ी 26.78, कंड 24.30, खनियारा 28.33, सिद्धपुर 24.58, सिद्धबाड़ी 26.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पालमपुर में 12 बजे तक बनूरी में सबसे ज्यादा 39.32 प्रतिशत मतदान
नगर निगम पालमपुर के लोहना वार्ड में 12 बजे तक 28.74, पालमपुर अप्पर 24.01, पालमपुर खास 22.84, आइमा 25.91, शूग्घर 29.34, घुग्घर खिलडू 34.43, विंद्रावन 37.72, खलेट 32.64, चौकी 32.15, मारंडा 35.75, राजपुर 29.13, घुग्घर टांडा 33.30, टांडा, 34.12, बनूरी 39.32, होल्टा 34.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।