आवाज़ ए हिमाचल
07 अप्रैल।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री कोर्स की 17 अप्रैल से शुरू होने वाली पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षाओं में बिना एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र )के बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विवि प्रशासन ने कॉलेजों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कॉलेजों से ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट के निर्धारित तीन अंकों के अवार्ड अपलोड किए जाने के बाद ही एडमिट कार्ड ऑनलाइन जेनरेट होगा। यदि कॉलेज से इंटरनल असेसमेंट के अंक नहीं चढ़ाए गए होंगे और विद्यार्थी इसमें 35 फीसदी अंक नहीं ले पाएगा, तो उसका रोलनंबर जेनरेट ही नहीं होगा। हर छात्र को इंटरनल असेसमेंट के लिए तय 30 अंक में से 35 फीसदी अंक लेना अनिवार्य किया गया है।
यानि न्यूनतम 11 अंक लेना जरूरी किया गया है। ऐसा न किए जाने की स्थिति में प्राचार्य के लाग इन आईडी और छात्र की लाग इन आईडी पर छात्र का रोलनंबर ऑनलाइन जरूर नजर आएगा, मगर इसे छात्र परीक्षार्थी डाउनलोड नहीं कर पाएगा। इसके लिए संबंधित कॉलेज स्वयं जिम्मेदार होगा।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने माना कि यूजी की शुरू होने वाली परीक्षाओं के रोलनंबर तभी ऑनलाइन जेनरेट होंगे, जब कॉलेजों से आंतरिक मूल्यांकन के अवार्ड की एंट्री होगी और छात्र के इसमें न्यूनतम 35 फीसदी अंक होंगे। किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं रहेगी।