आवाज़ ए हिमाचल
07 अप्रैल। सोलन की महिला डॉक्टर में मिला यूके का नया स्ट्रेन पहले वाले वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। प्रदेश सरकार ने नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी सीएमओ को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सोलन की महिला डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने और उनके सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। नया कोरोना स्ट्रेन दिल और फेफड़ों पूरी तरह से प्रभावित करता है।
नया स्ट्रेन मिलने के बाद से सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें और सतर्कता बरतने की जरूरत है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके। प्रदेश की बात करें तो सोलन जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव केस 673 पहुंच गए हैं। लगातार मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। नए स्ट्रेन ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिस तरह चुनावों में लोगों की भीड़ उमड़ी है। उससे 15 अप्रैल के बाद मामले और ज्यादा बढ़ने की आशंका है।