आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस का परीक्षा केंद्र पुनः शाहपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह में स्थापित कर दिया है।बोर्ड ने इस बारे आदेश जारी कर दिए है।जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह में पिछले चार साल से एसओएस का परीक्षा केंद्र स्थापित है,लेकिन बोर्ड ने इस बार इस परीक्षा केंद्र को बदल कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करेरी में कर दिया था,हालांकि इसका पंजीकरण पहले की तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह में ही हुआ है।कांगड़ा व चंबा ज़िला से करीब 80 स्टूडेंट्स ने बोह में अपना पंजीकरण भी करवा लिया था,लेकिन बोर्ड ने बाद में इस परीक्षा केंद्र को बदल कर करेरी कर दिया,बोर्ड के इस फरमान से उपरोक्त स्टूडेंट्स असमंजस सी स्थिति में थे।इस बारे जब बोह स्कूल प्रशासन को जानकारी मिली तो वे भी हैरान रह गए,उन्होंने तुरन्त समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के समक्ष एसओएस परीक्षा केंद्र को लेकर पूरी बात रखी।सरवीण ने तुरंत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से बात कर तुरन्त इस समस्या को हल करने के निर्देश दिए।मंत्री के आदेशों बाद हरकत में आए बोर्ड अधिकारियों ने बोह में एसओएस परीक्षा केंद्र बहाल करने को आदेश जारी कर दिए।अधिसूचना जारी होते ही तमाम स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली।स्कूल प्रशासन, रुलेहड़ व बोह के लोगों ने बोह में पुनः एसओएस का परीक्षा केंद्र स्थापित करने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी का आभार व्यक्त किया।लोगों का कहना है कि सरवीण चौधरी की तत्परता से ही यह संभव हो पाया है।सरवीण ने जिस तरीके से लोगों की इस मांग पर एक्शन लिया उससे साबित होता है कि वे धारकंडी से विशेष लगाव रखती है।