आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। दिल्ली के पंजाबी बाग में निर्माणाधीन अंडरपास का एक हिस्सा गिरने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव के कार्य में लगी हैं।गुरुग्राम के दौलताबाद चौक के नजदीक द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 7.40 बजे हुआ।एक के बाद एक फ्लाईओवर के 250 मीटर के दो स्लैब (सिगमेंट) गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। इन सिगमेंट को शिफ्ट कराने में मदद कर रही हाइड्रोलिक मशीन भी ध्वस्त हो गई। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हुए हैं, जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर मौजूद मजदूरों के मुताबिक, फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था और मजदूर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त मौके पर गिनती के ही मजदूर थे और वह भी तितर-बितर थे, जिससे ज्यादा लोग इसकी चपेट में नहीं आए। मजदूरों के मुताबिक, फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही की जा रही है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में घायल दो मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।