आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में दो गोली लगने के बाद भी लालगंज के रहने वाले डिप्टी कमाडेंट संदीप द्विवेदी ने जिंदगी की जंग जीत ली। अस्पताल में सफल आपरेशन होने के बाद परिवारीजनों व रिश्तेदारों के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। वह वर्तमान में सीआरपीएफ में तैनात है और छत्तीसगढ़ में विशेष ड्यूटी पर गए थे। अस्पताल पहुंचकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी सेहत का हाल चाल पूछा है। बेल्हा के लाल के ठीक होने की प्रार्थना हर कोई कर रहा है।लालगंज के तहसील रोड स्थित मकान में संदीप द्विवेदी सीआरपीएफ में डिप्टी कमाडेंट के पद पर तैनात है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग असम के गुवाहाटी में है। बीते 22 मार्च को एक माह के लिए वह छत्तीसगढ़ में विशेष ड्यूटी पर गए थे। दो दिन पहले नक्सली हमले में ड्यूटी के दौरान डिप्टी कमाडेंट संदीप द्विवेदी को दो गोली लगी। दोनों गोली उनकी बांह व कलाई को चीरती हुई निकल गई। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल डिप्टी कमाडेंट संदीप द्विवेदी को आनन फानन में छत्तीसगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में उनकी हालत नाजुक देख लालगंज में परिजन व रिश्तेदार परेशान हो गए। बेल्हा के लाल संदीप के लिए हर कोई प्रार्थना करने लगा। रविवार की रात में ही डिप्टी कमाडेंट को लगी गोली डाक्टरों ने आपरेशन को गोली निकाली। सोमवार को सफल आपरेशन होने के साथ जिंदगी की जंग जीतने की जानकारी मिली तो रिश्तेदारों के चेहरे खिल उठे। रिश्तेदार अनिल शुक्ल, व्यापारी जय कौशल, निहारिका शुक्ला, देवानंद मिश्र, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, पुष्पा देवी, राजेश कुमार, ओपी शुक्ला, अरविंद तिवारी आदि ने डिप्टी कमाडेंट के सफल आपरेशन पर प्रसन्नता जताई। उधर छत्तीसगढ़ के अस्पताल में सोमवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने डिप्टी कमाडेंट से मुलाकात कर उनका हाल जाना।