आवाज़-ए-हिमाचल
5 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर 29.68 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है|
दोनों युवक एचआरटीसी की हरिद्वार-मनाली बस पर चंडीगढ़ से सुंदरनगर के लिए सवार हुए थे| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है|
आरोपियों की शिनाख्त सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है| एक अन्य मामले में सुंदरनगर थाना पुलिस के द्वारा चंडीगढ़ निवासी से भी पुंघ नाकाबंदी के दौरान 10.90 ग्राम चिट्टे के साथ एक आरोपी को पकड़ा है|
बताया जा रहा है कि नाकाबंदी के दौरान चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर एचआरटीसी के केलांग डिपो की बस हरिद्वार से मनाली जा रही थी तो चेकिंग में सीट नंबर-25 और 26 पर बैठे दो युवकों के सामान से 29.68 ग्राम चिट्टा मिला|तीनों आरोपियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है|