आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल। छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्र अभिभावक मंच का आरोप है कि निजी स्कूलों ने वर्ष 2021 की ट्यूशन फीस में 65 फीसद तक व कंप्यूटर फीस में 100 फीसद तक की बढ़ोतरी की है। इसके विरोध में छात्र अभिभावक मंच छह अप्रैल को शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करेगा। मंच के प्रदेश संयोजक विजेंद्र मेहरा, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष विशाल मेहरा, मंडी के अध्यक्ष सुरेश सरवाल, शिमला के अध्यक्ष विवेक कश्यप, बद्दी के अध्यक्ष जयंत पाटिल, पालमपुर के अध्यक्ष आशीष भारद्वाज, नालागढ़ के अध्यक्ष अशोक कुमार, कुल्लू के अध्यक्ष पृथ्वी चंद व मनाली के अध्यक्ष अतुल राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण निजी स्कूल दोबारा मनमानी पर उतर आए हैं।
स्कूलों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बिना बैठक किए ट्यूशन फीस में वृद्धि कर दी है। निजी स्कूल कोरोना काल में भी पूर्ण मनमानी कर रहे हैं। विजेंद्र मेहरा ने कहा कि वर्ष 2014 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निजी स्कूलों की फीस के संचालन के संदर्भ में दिए निर्देशों व मार्च 2020 के शिक्षा विभाग के निर्देशों का निजी स्कूल खुला उल्लंघन कर रहे हैं। इसको तय करने में विद्यार्थियों के अभिभावकों की भूमिका को दरकिनार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूल अभी भी वार्षिक शुल्क की वसूली करके एडमिशन फीस को पिछले दरवाजे से वसूल रहे हैं।