आवाज़ ए हिमाचल
03 अप्रैल । दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर शनिवार सुबह कुछ तकनीकी खराबी होने की वजह से मेट्रो पीक आवर में कुछ देरी से चली। हालांकि लगभग दो घंटे की खराबी के बाद अब सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं और मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।डीएमआरसी के मुताबिक ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार के बीच सर्विस प्रभावित थी। इस दौरान हौज खास मेट्रो स्टेशन समेत कई अन्य मेेट्रो स्टेशनों पर भी जबरदस्त भीड़ लगी रही। दिल्ली मेट्रो ने भी लोगों से अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने का अनुरोध करते हुए ट्वीट किया।
दिल्ली मेट्रो में सख्ती
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में भी नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी शिकंजा कसने लगा है। पिछले सप्ताह के दौरान रोजाना औसतन पांच सौ से अधिक यात्रियों को नियमों की अनदेखी के चालान किए जा रहे हैं।गुरुवार को भी 529 यात्रियों को नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना किया गया। मास्क ठीक तरह से न लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर मेट्रो की फ्लाइंग स्कवॉड की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)की ओर से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्टेशन परिसर और इर्द गिर्द के 50 मीटर के दायरे में साफ सफाई को पुख्ता किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली मेट्रो के परिसर और मेट्रो के अंदर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान दिव्यांगों के लिए भी टॉयलेट की साफ सफाई के अलावा लिफ्ट, मेट्रो कोच सहित सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण के प्रसार का खतरा न रहे।