आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल। कुल्लू पुलिस ने शुक्रवार को चरस मामले में फरार अपराधी को पीओ सेल ने हिरासत में ले लिया है। जिसकी पहचान 49 वर्षीय खेम चंद निवासी भोसाधार दियार तहसील भुंतर के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक व्यक्ति दो किलो 100 ग्राम चरस मामले में 10 साल की सजा नाहन सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था इस दौरान यह व्यक्ति पैरोल पर 19 जनवरी 2018 से 19 फरबरी 2018 एक महीने तक घर आया था लेकिन उसके बाद यह व्यक्ति वापिस सेंट्रल जेल नाहन नहीं लौटा और भूमिगत हो गया।
इसके बाद से लगातार पुलिस इस व्यक्ति की तलाश कर रही थी लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था। अब जाकर पुलिस को तीन वर्ष के बाद पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने का कार्य चल रहा। आरोपित को पकड़ने के बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।