आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल। फायर सीजन को लेकर दमकल विभाग तैयार हो गया है। 15 अप्रैल से 15 जून तक फायर सीजन माना जाता है, लेकिन वन विभाग 15 दिन पहले ही फायर सीजन को शुरू मान चुका है अौर इसके लिए तैयारी की है।जहां पर ज्यातातर चीड़ के जंगल है उन बीटों को संवेदनशील बीटों में रखा गया है। इसके अलावा अहतियात के तौर पर सभी स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी है।
विभाग पूरी तरह से चौकस है। हालांकि पहली अप्रैल से ही अाग की घटनाएं होने शुरू हो गई है। इस साल सर्दियों में मौसम खुशक रहने के कारण वन विभाग ने फायर सीजन को पहली अप्रैल से 15 जून तक घोषित कर दिया है। जबकि पहले 15 अप्रैल से फायर सीजन शुरू माना जाता था, लेकिन इस बार 15 दिन एडवांस चलकर वन विभाग जंगलों को जलने से बचाने के लिए तैयारी कर रहा है।