मंडयाली में एक निहंग ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप से घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

02 अप्रैल।समीपवर्ती गांव मंडयाली में एक निहंग ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कृपाण से किए हमले में एक के हाथ की चार अंगुलियां कट गईं, जबकि बीच-बचाव के लिए आए दूसरे व्यक्ति के सिरे पर गहरी चोटें आई हैं। हमला कर मौके से फरार हुए निहंग को ग्रामीणों ने जंगल से ढूंढ निकाला और पिटाई भी की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने निहंग के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार शाम को हुई। एक निहंग, जो कि मंडयाली गांव में नयना देवी कोलांबाला टोबा सड़क पर जा रहा था, उसने बाइक पर आ रहे मंडयाली गांव के बलबीर (40) सुपुत्र जयराम को हाथ देकर लिफ्ट मांगी। बलबीर ने निहंग को बाइक पर बिठा लिया। जब बलबीर अपने घर मंडयाली पहुंचा, तो उसने निहंग को उतर जान को कहा। निहंग ने उसे आगे छोड़ने के लिए कहा, तो बलबीर ने मना कर दिया।

इसी बीच निहंग ने अपनी कृपाण निकाली और फिर गुस्से में अचानक बलबीर पर हमला कर दिया। हमले बलबीर के दाएं हाथ की चार अंगुलियां कट गईं। वहीं पर खड़े दूसरे व्यक्ति धनी राम (64) सुपुत्र सुखिया राम ने निहंग को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने उसके सिर पर भी वार कर दिया। दोनों को घायल कर निहंग जंगल की ओर भाग गया। तभी सारे गांव में इस बारे खबर फैल गई तथा सबने निहंग को जंगल से ढूंढ लिया तथा उसकी पिटाई की तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायलों को नयनादेवी के सिविल अस्पताल घवांडल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आनंदपुर रैफर कर दिया गया। नयना देवी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बलबीर की चार अंगुलियां कटी हैं तथा उन्हें स्टिच कर दिया गया है, जबकि धनी राम के सिर पर चोट लगी है और उसे टांके लगाए गए हैं तथा दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने निहंग को गिरफ्तार कर लिया है। निहंग ने अपना नाम तेज सिंह बताया है। एएसपी बिलासपुर अमित कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि निहंग तेज सिंह को थाना कोट तथा नयना देवी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  धारा 307 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है, परंतु पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *