आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
30 मार्च।हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवारत सैकड़ों अनुबंध कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने मंगलवार को 31 मार्च 2021 को तीन साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं।
जबकि 30 सितंबर 2021 को तीन साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंध कर्मियों को 30 सितंबर के बाद नियमित किया जाएगा।वहीं, दैनिक वेतनभोगियों के लिए नियमितिकरण की अवधि पांच साल निर्धारित की गई है। नियमितिकरण के लिए अनुबंध कर्मियों को मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलीय आयुक्तों, विभागाध्यक्षों और डीसी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।