आवाज़ ए हिमाचल
27 मार्च। न्यायालय के आदेश पर पुलिस थाना हरिपुर में एक जमीन के लेनदेन में धोखाधड़ी संबंधी मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर कांगड़ा की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने कहा उसने राजस्थान में किसी व्यक्ति को जमीन बेची है। जिसकी कीमत 21 लाख रुपये रुपये थी। कुछ दिन बाद राजस्थान से एक व्यक्ति उसके पास आया तथा उसे कहा कि जमीन को बेचे जाने के संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही है। उस व्यक्ति ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। ऐसे में उसने उससे 21 लाख रुपये की रकम वापस मांगी जो कि उसने उसे 5 लाख का चेक और शेष नकद राशि दे दी। लेकिन कुछ समय बाद उसे पता चला की उसके साथ धोखा हो चुका है। जमीन की रजिस्ट्री भी उस व्यक्ति के नाम हो चुकी है और उनके हाथ से रकम भी जा चुकी है। ऐसे में महिला ने न्यायालय में फरियाद लगाई है। जिस पर कोर्ट ने हरिपुर पुलिस थाना में इस संदर्भ में मामला दर्ज किए जाने के आदेश किए हैं।
उधर डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।