आवाज़ ए हिमाचल
25 मार्च। जिला हमीरपुर के एक निजी बहुतकनीकी महाविद्यालय को बैंक की लंबित देनदारियों के चलते बुधवार को सील कर दिया गया। बैंक की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम भी मौके पर उपस्थित रही। दो साल पहले भी एक अन्य बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित करने पर इसी तरह की कार्रवाई संबंधित महाविद्यालय के खिलाफ की जा चुकी है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने भी एक व्यवसायिक कोर्स के मापदंड पूरा न होने पर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की थी।
लेकिन बाद में फिर से कॉलेज को शुरू कर दिया गया था। कॉलेज में मौजूदा समय में इंजीनियरिंग के 6 कोर्स चल रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने कांगड़ा कोऑप्रेटिव बैंक से ऋण ले रखा था। लंबे समय से कॉलेज बैंक की किस्त जमा नहीं करवा रहा था जबकि बैंक की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जा रहे थे। जब कॉलेज की ओर से बैंक द्वारा भेजे गए नोटिसों पर अमल नहीं किया गया तो बुधवार को बैंक ने इस कॉलेज को सील कर दिया।