आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च। नशा कारोबारियों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को पोस्त की खेती करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 1240 पौधों की लहलहाती हुई फसल मिली है। ज्वालामुखी इलाके में पोस्त की खेती का यह पहला मामला सामने आया है।
सोमवार को पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उसने ग्राम पंचायत गुम्मर के साथ लगते कालीधार के जंगल में पोस्त के लहलहाते हुए खेत देखे हैं।इसके बाद पुलिस ने राजस्व, कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ दबिश देकर पोस्त के पौधे बरामद किए हैं। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि आरोपित गुम्मर पंचायत के वार्ड एक के प्रकाश चंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।