आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीटेक विभाग की दो छात्राओं समेत कांगड़ा जिले में सोमवार को 41 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा 12 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है। दोनों संक्रमित छात्राएं शामनगर क्षेत्र में पीजी में भी एक ही कमरे में रहती हैं। पिछले कुछ दिन से इनकी तबीयत खराब थी। जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
कॉलेज प्राचार्य डा. राजेश ने बताया कि विभाग को सैनिटाइज कर दिया है। इसके अलावा इनके संपर्क में कौन-कौन विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य आए हैं, उनकी भी पहचान की जा रही है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया इसके अलावा संक्रमित लोग लोहना, नगरोटा बगवां, घुग्घर नाला, पावर हाउस बरोट, मुल्थान, ज्वालामुखी, सिहोरपाई, सिद्धपुर धर्मशाला, धनोट शाहपुर, धमेर कांगड़ा, सुरजकूंड कांगड़ा, रामनगर, खनियारा, जोनल अस्पताल धर्मशाला, देहरा, बासा, स्पैल व कोहलापुर क्षेत्रों के हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों से निकलते समय मास्क जरूर पहनें और कोविड नियमों का पालन करें।