आवाज़ ए हिमाचल
22 मार्च। जिला ऊना प्रशासन की ओर से मैड़ी मेले को लेकर दुकानदारों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा है। गुस्साए दुकानदारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जमकर गुबार निकाला। मैड़ी के दुकानदारों ने कहा यह मेला मैड़ी का सबसे बड़ा मेला होता है। इसके लिए दुकानदार एक महीना पहले तैयारी करने लग जाते हैं, ताकि अच्छी कमाई हो पाए और मेले के दौरान उन्हें दुकान छोड़ कर कोई सामान लाने न जाना पड़े, क्योंकि मेले में भीड़ इतनी होती है कि मेले के दौरान जरूरी चीज़ों की सप्लाई नहीं मिलती।
अब जब सब दुकानदारों ने सामान दुकानों में भर लिया है तो ऐसे में जिला प्रशासन रोज नोटिफिकेशन बदल रहा है। इससे श्रद्धालु परेशान हैं और उन्हें जानकारी नहीं पहुंच पा रही कि मेले की वास्तविक स्थिति क्या है। मेले में श्रद्धालु न आने के कारण लाखों रुपये के नुकसान में इस बार दुकानदार जाएंगे।
पिछले साल भी कोरोना की वजह से कमाई नहीं हुई थी, क्योंकि मेला ही नहीं हुआ एक साल बाद जब हालात सामान्य होने लगे तो ठीक मेले से पहले प्रशासन ने मेले पर प्रतिबंध लगा दिया, फिर मेले को लेकर एसओपी जारी कर दी। अब फिर सुनने में आ रहा है कि 23 मार्च से मेला बंद हो जाएगा।