आवाज़ ए हिमाचल
19 मार्च। प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 के दौरान चलाए गए ऑनलाइन शिक्षण प्रोग्राम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करयाली के छठी कक्षा के छात्र अक्षित पराशर ने आठवां स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रधानाचार्य ने अक्षित पराशर को पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया। उन्होंने अक्षित को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई भी दी।
यह प्रोग्राम प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में हिदी, गणित व अंग्रेजी में गुणवत्ता लाने के लिए पढ़ाई के साथ ज्ञान व रोचकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। एजुकेशनल इनिशिएटिव एवं पीएंडजी शिक्षा के सहयोग से संचालित माइंड स्पार्क कार्यक्रम की सदस्य चंद्रकांता ने प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता को संस्था की ओर से प्राप्त स्टेशनरी किट, प्रमाण पत्र व स्पार्की स्टार सौंपा।