आवाज ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू,चंबा
09 मार्च। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने की।इस के साथ जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियो ने हिस्सा लिया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने बैठक के दौरान जिला में चल रहे कोविड-19 की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आरंभ हो गया है। कोरोना वैक्सी नेशन के तीसरे चरण मैं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 45 से 59 वर्ष के चिन्हित 20 बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन नेशन के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकता है।
पंजीकरण के लिए स्वय इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टड किया जा सकता है य़ह एक बेहत आसान प्रक्रिया हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व हिम केयर योजना के तहत पंजीकृत निजी अस्पताल में भी कोरोना का टीका लगाया जा सकता है। चंबा जिला में एक ही निजी अस्पताल इस योजना में पंजीकृत है। जहां कोरोना का टीका लगवाने के लिए 250 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि सरकारी संस्थानों में यह निशुल्क लगेगा। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना को सुनिश्चित करवाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को गम्भीर बीमारीयों में आर्थिक सहायता देने के लिए सहारा योजना चलाई जा रही है जिसका उदेश्य ऎसी गंभीर बीमारियों जिनमे लंबे समय तक इलाज तथा देखभाल की आवश्यकता होती है उन रोगियों को सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा व प्रोत्साहन के रूप में उस रोगी के खाते में 3000 रुपये की मासिक धनराशि दी जाती है।
य़ह योजना बी पी एल तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम हो या वो लंबे समय से बीमार हो या चलने में पूर्णता असमर्थ हो उन लोगों को सहारा योजना का लाभ दिया जा सकता है सहारा योजना का प्रचार कर इस का लाभ दिलाए साथ ही अपने क्षेत्र में ऎसे लोगों की तलाश कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने में उन की मदद करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत और हिम केयर के तहत लोगों स्वास्थ्य लाभ मिले इस के लिए उन्हें 31 मार्च 2021 से पहले जल्द से जल्द कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा।उन्होंने बेठक में जिले में चल रहे राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में क्षय रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय कुष्ट रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थकार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम,नेशनल एड्स कन्ट्रोल प्रोग्राम, एच एम आई एस का खंड सतरीय समीक्षा,हेल्थ वेलनेस सेंटर की गतिविधिया, जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन जन तक पहुँचाने के लिए कहा,साथ ही लोगो को स्वास्थ विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाने को कहा।जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बेठक में जिले में चल रहे डी एडिक्शन सेंटर ,अर्श क्लिनिक, एम एच् पी कार्यक्रम आर बी एस के कार्यक्रम में चल रही गतिविधियों का आकलन भी किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियो को PMSMA के अर्तगत सभी गर्ववती महिलायों का सम्पूर्ण चेकअप तथा ज़रूरी परीक्षण अवशय किये जाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रसव के दौरान महिला जोखिम पूर्ण अवस्था में हो तो उसे जल्द ही उचित उपचार और सस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल में भेजे ताकि उस का सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी खंड चिकित्सा अधिकारी समोंट डॉ सतीश फोतेदार डॉ पद्मा, डॉ मान सिंह, डॉ विपन ठाकुर, डॉ नरिंदर, डॉ अजय डॉ शाम उपस्थिति रहे।