आवाज ए हिमाचल
09 मार्च। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए 2081 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या तय कर दी है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया हर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड का प्रयास है कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध हों, इसके लिए प्रयास किया गया है।
कोविड-19 के कारण परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले यह करीब 2044 के आसपास थे, अब इन्हें बढ़ाकर 2081 किया गया है।शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं की जारी डेटशीट के तहत एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 से 23 अप्रैल, मैट्रिक की परीक्षा 13 से 28 अप्रैल व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 13 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित की जा रही हैं। दसवीं की परीक्षाएं सुबह के सत्र में आयोजित होंगी और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शाम के सत्र में आयोजित होंगी।