आवाज ए हिमाचल
9 मार्च। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा सोमवार को शिमला जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।इसमें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सुनीता मेहता, कुसुम लता, अमिता शर्मा, विमला प्रवीण शर्मा आयुषी, आशा, चंपा देवी, शीला देवी, सरिता देवी, निर्मला, रेखा वमा,र् पूजा, मान्य जयवंती कमला देवी, सुनना देवी नेहा राठौर गीता प्रोमिला नेगी व उनकी समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए और केंद्र की अधिसूचना 2009 को लागू न करने के विरोध में धरना प्रदर्शन के माध्यम से रोष प्रकट किया। महिला कर्मचारियों ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार उनकी उक्त मांग को पूरा नहीं किया जाता है, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर जिला शिमला महिला विंग अध्यक्ष सुनीता मेहता ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों में भारी रोष है। महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को भी सड़क पर उतर कर धरने में शामिल होना पड़ रहा है, यह देश और प्रदेश के मुख्य के लिए शर्म की बात है, उन्हें तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों की पेंशन बहाल करनी चाहिए अन्यथा नारी शक्ति भविष्य में इस आंदोलन को और तेज करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। प्रोमिला नेगी ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग जायज है, न जाने क्यों सरकार जानबूझकर कर्मचारियों की इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही, यदि सरकार का रवैया इसी तरह तरह तो महिला शक्ति अपने घरों से बाहर निकलकर इस तरह के धरने विधायकों के घर के बाहर भी देंगी।