आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्डा(कुठेड़ा)बिलासपुर
07 मार्च।घुमारवीं क्षेत्र के बिख्यात
चैहड़ दंगल घुमारवीं का आज ढोल नगाड़ों के साथ लखदाता पीर मंदिर में दंगल कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिल कर पूजा अर्चना करके चादर चढ़ा कर पूजा की। इसके साथ ही प्रधान जोगिन्दर जोगी व सचिव कमल ठाकुर ने बताया की घुमारवीं क्षेत्र के बिख्यात चैहड़ दंगल जो हिमाचल में ही नही अपितु भारत वर्ष में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुका है।हर वर्ष 18 अप्रैल को बहुत धूम धाम से इस दंगल को करवाया जाता है,जिसमे पूरे भारत वर्ष के अंतरराष्ट्रीय पहलवान अपना दमखम दिखाते है ।पिछले वर्ष इस दंगल को कोरोना महामारी के चलते नही किया गया था,मगर इस बार इस दंगल को 18 अप्रैल को फिर से बहुत धूमधाम से मनाने की तैयारिया चल पड़ी है, जिसके लिए कमेटी ने अपनी कमर कस ली है और इस दंगल को सुंदर और सुशोभित किया जा रहा है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो ।सचिव कमल ठाकुर ने बताया कि दंगल में अपनी उचित सेवाएं देते हुए दंगल कमेटी के सह सचिव दिनेश ठाकुर लक्की को चैहड़ दंगल का उप प्रधान बनाया गया।
सरक्षक हरिया राम,विक्रम शर्मा,राजेश गुलेरिया,कैप्टन भाग सिंह,भाग सिंह,अनिल मिंटू,सुरजीत परमार,बाड़ी से प्रधान पंकज शर्मा,दीप,संदीप,सुभाष,नवीन,मदन,अमित,सुभाष सोनी,सतीश,मनोज,अक्षु, अंगद,आरव,अरनव, साहिल,गोल्डी,आदि भारी मात्रा में सदस्य मौजूद रहे।