आवाज़ ए हिमाचल
06 मार्च।व्यापार मंडल शाहपुर की नई कार्यकारिणी पदभार संभालते ही एक्शन मोड़ पर आ गई है।व्यापार मंडल ने सबसे पहले शाहपुर बाजार में स्ट्रीट लाइट्स लगने का कार्य शुरू कर दिया है।पहले चरण में आठ जगह स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है।अहम यह है कि स्ट्रीट लाइट्स लगते ही बस स्टॉप सहित रात के समय अंधेरे में रहने वाले कुछ क्षेत्र लाइट्स से जगमगा उठे है।
व्यापार मंडल की इस पहल से व्यापारियों संग स्थानीय लोग व राहगीर भी खुश है।लोगों की माने तो बाजार के कई क्षेत्रों में लाइट्स न होने के चलते लोगों को रात के समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय बस का इंतज़ार करने या बस के माध्यम से शाहपुर आने वाले लोगों को होती थी,लेकिन व्यापर मंडल की इस पहल से तमाम लोगों को राहत मिली है।
इसके अलावा व्यापार मंडल ने सदस्यता अभियान भी शुरू कर दिया है।दो दिन के भीतर सौ से भी अधिक व्यापारी व्यापार मंडल शाहपुर की सदस्यता ले चुके है।व्यापर मंडल की माने तो सदस्यता अभियान के माध्यम से व्यापारियों की पूरी डिटेल उनके पास होगी,जिससे व्यापार मंडल के साथ-साथ दुकानदारों को भी लाभ पहुंचेगा।
व्यापर मंडल ने दुकानदारों से सीधा संपर्क साधने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बना दिया है।व्यापारियों को अक्सर यह गिला रहता था कि व्यापर मंडल की गतिविधियों या बैठक बारे उन्हें जानकारी नहीं मिलती है तथा इसी शिकायत इसी शिकायत को दूर करने के लिए शोशल मीडिया का सहारा लिया गया है।
व्यापर मंडल की माने तो इससे न केवल दुकानदारों तक हर बात पहुंच पाएगी बल्कि दुकानदार भी कार्यकारिणी के सीधे संपर्क में रहेंगे।व्यापर मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र सोंधी ने कहा कि व्यापर मंडल का मकसद व्यापारियों के हित में कार्य करना है तथा दुकानदारों व लोगों की मांग पर शाहपुर बाजार में स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही है।पहले चरण में आठ लाइट्स लगाई गई है,अन्य हिस्सों में दूसरे चरण में लाइट्स लगाई जाएगी।