आवाज ए हिमाचल
मीना ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)
04 मार्च। पंचायत चुनाव आचार संहिता के दौरान पंचायत कार्यालय खोलने व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने के मामले में बीडीओ कार्यालय स्वारघाट की जांच कमेटी द्वारा की जा रही जांच से खफा सलोआ पंचायत के ग्रामीण एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम से मिले और मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की।ग्रामीणों तरसेम सिंह, परमजीत, तरसेम लाल, सुभाष चंद, जमीत सिंह, रोशन लाल , रणदीप सिंह, अजय कुमार, सुखदेव, रोशन, दिनेश कुमार आदि ने जांच कमेटी पर आरोप लगाए है कि जो अधिकारी बीडीओ द्वारा जांच के लिए लगाए गये है वे जांच के लिए दो बार ग्राम पंचायत कार्यालय सलोआ में आए लेकिन कमेटी के अधिकारियो द्वारा सही कार्यवाही नहीं की जा रही उलटे शिकायतकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
जांच कमेटी कछुआ चाल से जांच कर रही है जिसके चलते ग्रामीणों में कमेटी के खिलाफ गहरा रोष है। ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर कारवाई पूरी की जाए अन्यथा ग्रामीण 11 और 12 मार्च को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पिछली पंचायत के कार्यकाल में पंचायत कार्यो में भारी घोटाले हुए है। अधिकतर कार्यो के बोर्ड लगा दिए है लेकिन मौके पर काम नहीं हुए है। एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि बीडीओ कार्यालय की कमेटी मामले की जांच कर रही है। बीडीओ स्वारघाट को समयबद्ध तरीके से जांच पूरी करने के ताजा दिशा-निर्देश दिए गए है।