आवाज़ ए हिमाचल
03 मार्च।हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 66 नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में 18, सोलन 13, कांगड़ा नौ, शिमला आठ, चंबा तीन, कुल्लू पांच, मंडी एक, सिरमौर छह और ऊना में तीन नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें घुमारवीं में एक हौजरी से एक साथ 16 मामले पॉजिटिव आए हैं। सिरमौर के पांवटा इलाके के तीन शिक्षक भी पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 6756 लोगों के सैंपल लिए गए।इनमें से 6568 की रिपोर्ट निगेटिव और 138 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके अलावा जिले में 12 अन्य लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58877 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 495 हो गए हैं। अब तक 57386 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 983 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 29, चंबा आठ, हमीरपुर नौ, कांगड़ा 227, किन्नौर आठ, कुल्लू 15, मंडी 19, शिमला 44, सिरमौर 35, सोलन 48 और ऊना जिले में 53 है।