आवाज़ ए हिमाचल
24 फरवरी। भारतीय पेंशनर्स महासंघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष बाल कृष्ण कपूर ने बढ़ती महंगाई पर कर्मचारियाें काे डीए यानी महंगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की मांग की है। उन्हाेंने कहा देश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन सरकारें अभी तक कर्मचारियाें का डीए रिलीज नहीं कर पाई हैं।
इससे कर्मचारियाें व पेंशनर्स में लगातार राेष बढ़ रहा है। उन्हाेंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियाें काे दाेहरी मार पड़ रही है। कर्मचारियाें काे 2016 से देय सातवें वेतनमान के लाभ से वंचित रखने के साथ महंगाई भत्ते से भी विहीनरखा गया है।उन्हाेंने कहा यदि आगामी बजट में सरकार इसका प्रावधान नहीं करती है ताे प्रदेशभर के कर्मचारी एवं पेंशनर्स आंदोलन काे लेकर सड़काें पर उतरने के लिए तैयार हैं। उन्हाेंने कहा 28 फरवरी काे मटाैर स्थित निजी होटल में हाेने वाली बैठक में सातवें वेतनमान व महंगाई भत्ते काे लेकर आंदाेलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।