आवाज ए हिमाचल
18 फरवरी। डाडासीबा पंचायत के गांव बतबाड़ के लोगों के घरों में पांच दिनों से पेयजल अापूर्ति नहीं हुई है। एेसे में गुस्साए ग्रामीणों ने आज जलशक्ति विभाग के कार्यालय में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का अारोप है कि कई बार पेयजल समस्या के समाधान के लिए कार्यालय अाए पर अधिकारी नहीं मिले।ग्रामीणों को पेयजल अापूर्ति न होने के कारण परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है, अौर झील का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। पांच दिनो से लगातार पानी की एक एक बूदं को दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। वही इस गंभीर परेशानी से तंग लोगों ने अब जल शक्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार सुबह जलशक्ति विभाग कार्यालय डाडासीबा पहुंचे दर्शनों गुस्साए ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों में सुचिता कवंर, जोगिंदर सिंह, तिलक राज, प्रमोद सिंह , शिवम ठाकुर , राजेश कुमार, इशांत जगोता, कमलेश कुमारी, मीनाक्षी , सुमन, अनिता कुमारी, सुरेश कुमारी, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, मंजू व उषा देवी ने विभागीय प्रशासन से मांग की है कि लेकिन स्थिति का जायजा लेकर समस्या का समाधान किया जाए।वहीं, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया पेयजल पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है। स्टाफ को मौके पर सप्लाई बहाल करने के लिए भेजा है और आज शाम तक ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।