आवाज ए हिमाचल
13 फरवरी। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले किसान नवरीत की श्रद्धांजलि यात्रा उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। किसान एकता मोर्चा के सदस्य बलजिंदर सिंह मान ने दावा किया कि इसमें 10 हजार किसानों के आने की संभावना है।उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई जिलों से किसान खाद्य सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं। बॉर्डर पर लंगर सेवा में लगे सेवादारों का कहना है कि वह आंदोलनरत किसानों की सेवा जब तक करते रहेंगे तब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती।
एक मुठ्ठी मिट्टी और जल लेकर आज गाजीपुर जाएंगे किसानभाकियू के प्रांतीय अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि एक मुठ्ठी मिट्टी और एक लोटा जल लेकर क्षेत्रभर के किसान बड़ी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर के लिए शनिवार को सुबह नौ बजे कूच के लिए निकले हैं। उत्तराखंड और यूपी के विभिन्न स्थानों से किसान मुरादाबाद पहुंचकर एकत्र होंगे।