आवाज़ ए हिमाचल
08 फरवरी।भाजपा ने पंचायत समिति रैत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया है।भाजपा ने रैत पंचायत समिति पर चौथी बार लगातार जीत हासिल की है।भाजपा के विजय चौधरी पंचायत समिति रैत के अध्यक्ष बने है,जबकि दरगेला वार्ड से जीत कर आई मोनी बाला उपाध्यक्ष बनी है।अहम यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी हितेश ओबीसी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए,जिस कारण उनका नामंकन पत्र रद्द कर दिया गया।
हितेश का नामांकन पत्र रद्द होने के चलते भाजपा के उम्मीदवार विजय चौधरी को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित मोनी बाला को 17 मत मिले,जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुमना को 9 मत मिले।अहम यह है कि सोमवार को रैत विकास खंड के कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस सबसे पहले अपने 10 बीडीसी सदस्यों के साथ पहुंची तथा करीब आधा घण्टा बाद भाजपा एक बड़े काफिले के साथ 16 बीडीसी सदस्य के साथ चुनाव स्थल पर पहुंची।
चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद के लिए नामंकन पत्र भरे गए।भाजपा की तरफ से विजय चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया,जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मोनी बाला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए हितेश व उपाध्यक्ष पद के लिए सुमना ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान चुनाव अधिकारी व एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल ने हितेश से ओबोसी का प्रमाण पत्र मांगा,लेकिन वे दिखा नहीं पाए,जिस कारण उनका नामंकन पत्र रद्द कर दिया गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा व कांग्रेस समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।इस दौरान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी भी मौजूद रही।सरवीण ने जीत के लिए कार्यकर्ताओ, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व बीडीसी सदस्य को बधाई दी व उनका आभार व्यक्त किया।जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरवीण चौधरी के नेतृत्व में बैंड बाजों के साथ रैत व शाहपुर बाजार में विजय रैली निकाली।यहां बता दे कि रैत विकास खंड के तहत 26 पंचायत समितियां है तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पहले 30 जनवरी को बैठक बुलाई गई थी।
इस बैठक में कांग्रेस 14 बीडीसी सदस्य के साथ पहुंची थी,लेकिन भाजपा समर्थित सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे।इस दौरान कोरम के लिए 18 सदस्य की जरूरत थी,लेकिन बैठक में केवल 14 सदस्य ही पहुंच पाने के चलते कोरम पूरा नहीं हो पाया।बैठक को स्थगित कर दिया गया था तथा 8 फरवरी को पुनः बैठक रखी गई थी।
बीडीसी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करवाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखने को मिली।उधर,कांग्रेस ने अध्यक्ष,उपाध्यक्ष चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है।कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन राजनीतिक दवाब में जानबूझ कर रद्द किया गया है तथा वे इस बारे डीसी कांगड़ा,चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।उन्होंने न्यायालय में जाने की बात भी कही।